Welcome"Unlock the treasure of emotions with our Shayari collection"

Most liked sher of the last month

वापसी की कोई उम्मीद न रखना उनसे

वो जो एहसास के लाशे से गुज़र जाते हैं


ज़िंदगी तूने ठिकाने पे लगा रक्खा है

तेरी ठोकर से ही हम लोग सुधर जाते हैं


यूं तो क़ुदरत ने बनाया है उन्हें ढेर हसीं

देख लें हम तो वो कुछ और निखर जाते हैं


हम हुए जाते हैं माइल यूं तुम्हारी जानिब

तुमको खोने के तसव्वुर से भी डर जाते हैं


उनकी आमद की खुशी है तो उदासी भी है

वस्ल के लम्हे बहुत तेज़ गुज़र जाते हैं


दिल की दुनिया में उदासी के सिवा कुछ भी नहीं

रात होती है तो ओसान बिखर जाते हैं


कितने कमज़र्फ हैं अलमास ज़माने वाले

आ के मंज़िल प मोहब्बत से मुकर जाते हैं

-Almas Rizvi
Sheristan

Shayari Categories

View all